अग्निवीरों के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावना: आनंद महिंद्रा
नई दिल्ली: सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दूसरी ओर सरकार के बाद उद्योगपतियों ने भी इस योजना का लाभ गिनना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने सोमवार को ट्वीट कर अपनी कंपनी में दमकल कर्मियों को नौकरी देने का ऐलान किया.
आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना की खूबियों को गिनते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर में दमकलकर्मियों के लिए रोजगार के अपार अवसर हैं। नेतृत्व, टीम वर्क और शारीरिक प्रशिक्षण वाले युवा हमारे उद्योग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन युवाओं में प्रशासन से लेकर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन तक कार्य करने की क्षमता है। ऐसे में वह अपनी कंपनी में ‘अग्निपथ’ से लौटने वाले ट्रेंड और काबिलियत से दमकलकर्मियों को नौकरी देंगे।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा से पूछा था कि क्या दमकलकर्मियों को आखिरकार महिंद्रा ग्रुप में नौकरी मिल जाएगी। इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हो रही हिंसा से बेहद दुखी हूं. जब पिछले साल इस योजना पर बात शुरू हुई थी। मैंने कहा कि तब और अब मैं दोहरा रहा हूं कि अनुशासित और कुशल अग्निशामकों को नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे। महिंद्रा ग्रुप ऐसे ट्रेंड और काबिलियत वाले युवाओं को रोजगार के अवसर देगा।