23 November, 2024 (Saturday)

नये राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर शहबाज करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी संग पहली बार मुलाकात करने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। दोनों के बीच यह बैठक दोपहर दो बजे आईवान-ए-सदर (राष्ट्रपति निवास) में होगी। इस दौरान सभी चार प्रांतों में नये राज्यपालों की नियुक्ति के साथ पंजाब प्रांत के राज्यपाल उमर सरफराज चीमा द्वारा नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हमजा शहबाज के शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित करने के बाद पैदा हुए संकट पर भी चर्चा की जाएगी।

दोनों देश की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इस बैठक का मकसद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद देश में पैदा हुये राजनीतिक तनाव और कड़वाहट को कम करना भी है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद की शपथ दिलाने से खुद को अलग कर लिया था।

इससे पहले 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री के द्वारा पंजाब के राज्यपाल सरफराज चीमा को पद से हटाए जाने की मांग किए जाने के बावजूद भी राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने उन्हें पद पर बने रहने का निर्देश दिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *