श्रीलंकाई राष्ट्रपति पुलिस फायरिंग की निष्पक्ष जांच के पक्ष में
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने बुधवार को रामबुकाना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया है।
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हुए हैं।
श्री राजपक्षे ने एक बयान में कहा कि श्रीलंकाई नागरिकों के शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार में कोई बाधा नहीं आएगी और निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वह हिंसा से बहुत दुखी हैं और सभी नागरिकों से विरोध करने पर हिंसा से दूर रहने का आग्रह करते हैं।प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा कि वह त्रासदी के बाद बहुत व्यथित हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि एक सख्त और निष्पक्ष जांच शुरू की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता निहाल थलडुवा ने पत्रकारों को बताया कि कोलंबो से करीब 95 किलोमीटर दूर रामबुक्काना में तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने मंगलवार को गोलीबारी की। झड़प के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था।