दिग्विजय ने अशोकनगर में सहकारिता के क्षेत्र में हुए भ्रष्ट्रचार के मामले को लेकर शिवराज को लिखा पत्र
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर जिले में सहकारिता के क्षेत्र में हुए कथित भ्रष्ट्राचार के एक मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।
श्री सिंह ने श्री चौहान को लिखे अपने पत्र में बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहकारी उपभोक्ता भंडार अशोकनगर के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा कूट रचित दस्तावेज तथा हस्ताक्षर का उपयोग कर एक फ़र्ज़ी संस्था का गठन किया गया है। इस शिकायत को इंगित करते हुए श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया है कि वे अशोकनगर की सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिये पुलिस अधीक्षक अशोकनगर को निर्देशित करने का कष्ट करें।