मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा फिर शुरु, शिवराज ने दिखाई हरी झंडी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं यात्रियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों को शॉल, श्रीफल, तुलसी की माला से सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर सहित मंत्रिमंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीर्थ यात्री जीवन का अद्भुत अनुभव प्राप्त करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2012 में सरकार ने तीर्थ यात्रा करवाने का फैसला किया था।
तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेन में सभी व्यवस्था होगी। नाश्ता, चाय, तीर्थ स्थान पर रुकने की व्यवस्था और वापस लाकर यात्रियों को आदर के साथ घर भिजवाने की व्यवस्था। अब ये ट्रेनें रुकेंगी नहीं, एक के बाद एक जाती रहेंगी और लोगों को तीर्थदर्शन करवाती रहेंगी। उन्होंने कहा कि तीर्थ दर्शन जीवन का एक महत्वपूर्ण पक्ष है।
श्री चौहान ने तीर्थ यात्रियों से अपील की कि वे आने के बाद धरती बचाने और साल में एक पेड़ लगाने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि यात्री अपने गांव में पहुंचकर नशामुक्ति और बेटा-बेटी को एक समान मानने को लेकर भी जागरुकता का प्रचार-प्रसार करें।