कोरोना यौद्धाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना छह महीने बढायी गयी
सरकार ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए बीमा योजना ‘ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज’ की अवधि छह महीने के लिए बढा दी है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के खिलाफ अभियान में जुटे स्वास्थ्य
कार्यकर्ताओं के आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह बीमा योजना 19 अप्रैल से छह महीने के लिए
बढायी जा रही है। इस संबंध में सभी राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) और
सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखा गया है और बीमा योजना की अवधि बढाये जाने की जानकारी सभी स्वास्थ्य
कार्यकर्ताओं को दिये जाने का निर्देश दिया गया है।
यह योजना 30 मार्च 2022 को शुरू की गयी थी । इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित 22
लाख से भी अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 50 लाख रूपये दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है। इनमें निजी क्षेत्र
के वे स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी शामिल हैं जो कोविड 19 रोगियों के सीधे संपर्क में हैं और उनसे संक्रमण का खतरा
हो सकता है।
असाधारण स्थिति में राज्यों व केन्द्र के अस्पतालों , एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों , केन्द्रीय मंत्रालयों
के अस्पतालों द्वारा कार्य के लिए बुलाये गये निजी अस्पतालों के स्टाफ, सेवानिवृत, स्वैच्छिक , स्थानीय
निकायों , अनुबंध, तदर्थ और दैनिक वेतन कर्मचारी भी इस बीमा योजना के दायरे में आते हैं।
इस योजना को शुरू किये जाने के बाद से अब तक ऐसे 1905 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बीमा राशि प्रदान की गयी
है जिनकी कोविड ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी थी।