विकास कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के विकास एजेण्डा कार्यक्रम (37 बिन्दु) के अन्तर्गत विकास कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन विकास के अधूरे कार्यो को युद्ध स्तर पर कार्य कराकर पूरे किये जाए। इसके अलावा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा कार्य योजना बनाकर अपने-अपने निर्धारित विभागीय लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि के अन्दर पूरा किया जाए। यदि इसमें किसी भी विभागीय अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि क्रमशः विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियों के अन्तर्गत कार्यों में प्रगति शिथिल पाये जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्रगति में तेजी लाकर कार्य करने का निर्देश दिया है, और यह भी कहा है कि निर्धारित समयानुसार लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को शत-प्रतिशत पूरा कराया जाए। उन्होने सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया है कि सहकारिता बैंक से ऋण लेने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए, ताकि सूची का सत्यापन कराकर वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत दिनेश पाल सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जयइन्द्र सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।