22 November, 2024 (Friday)

देश में कोरोना वायरस के 1086 नए मामले, 12 हजार से कम हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के मामलों (Coronavirus Updates in India) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,086 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 795 मरीज मिले थे। जबकि सोमवार को 913 मामले सामने आए थे। सोमवार को करीब दो साल बाद कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 71 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,21,487 हो गई है।

चार दिन बाद बढ़े कोरोना के मामले

बता दें कि कोरोना के मामलों में चार दिन बाद बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले, एक अप्रैल को 1260, दो अप्रैल को 1096, तीन अप्रैल को 913 और चार अप्रैल को 795 मामले सामने आए थे।

12 हजार से कम हुए एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,198 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस में कमी हुई है। एक्टिव केस 12 हजार से कम हो गए हैं। अभी देश में कोरोना के 11,871 सक्रिय मामले हैं। डेली पाजिटिविटी रेट 0.23 फीसद हो गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *