01 November, 2024 (Friday)

बीआरसी कार्यालय में घुसकर लेखाकार को प्रधानाध्यापक ने किया गाली गलौज

शाहाबाद-हरदोई :बीआरसी में कार्यरत सहायक लेखाकार को एक प्रधानाध्यापक ने अकारण गाली गलौज पर पीटने का प्रयास किया।इसी बीच मौके पर आए एक शिक्षक ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया।सहायक लेखाकार ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर अध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।बीआरसी में कार्यरत सहायक लेखाकार शैलेश राठौर पुत्र जितेंद्र सिंह राठौर के अनुसार  वह गैर जनपद का निवासी है और शाहाबाद बीआरसी में लेखाकार के पद पर कार्यरत है । आज सुबह 8:45 बजे वह कार्यालय में बैठे कार्य कर रहे थे। उसी समय पेड़हाता प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज त्रिपाठी पुत्र कमल किशोर त्रिपाठी निवासी आवास विकास कॉलोनी आए और अकारण उसे गाली गलौज करने लगे।प्रार्थी ने जब विरोध किया तो मारने के लिए भी दौड़े।इसी बीच विभागीय सूचनाओं के प्रपत्र देने हेतु प्रधानाध्यापक प्रभाकर बाजपेयी संविलियन विद्यालय ग्राम बारी आ गए जिन्होंने दोनों के मध्य बीच बचाव किया।बकौल लेखाकार पंकज त्रिपाठी द्वारा उसे शाम तक देख लेने तथा जानमाल की धमकी भी दी गई। सहायक लेखाकार के अनुसार गैर जनपद का होने की वजह से वह काफी भयभीत है।अगर उसके साथ कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी पंकज त्रिपाठी की होगी।लेखाकार शैलेश ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट अंकित करने की मांग की है,फिलहाल समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट अंकित नहीं हुई थी।घटना से पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को अवगत कराया गया है।एसपी ने इंस्पेक्टर को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *