जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन कार्ड धारकों को ओ0टी0पी0 के माध्यम से राशन वितरण कराया जा रहा है, उन कार्ड धारकों को चिन्हित कर ग्राम पंचायतों में आधार का कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जाए। निरस्त उचित दर की दुकानों की खुली बैठक कर नियुक्ती की कार्यवाही की जाए तथा निलम्बित दुकानों को ससमय अन्तिम निर्णय लिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा अजय आर्या, जिला उपाध्यक्ष पूजा पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।