माइक्रो आब्जर्वर बूथ पर होने वाली समस्त गतिविधियों पर रखें नजर- प्रेक्षकगण
श्रावस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डा0 पी0 भास्कर आई0ए0एस0, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती सिद्धार्थ मिश्रा, जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विधान सभावार क्रिट्रिकल बूथों में चिन्हित किये गये बूथों पर मतदान कराने हेतु 93 माईक्रो आब्जर्वर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में क्रिट्रिकल बूथों में से चिन्हित किये गये बूथों पर माईक्रो आब्जर्वर को मा0 प्रेक्षक ने बूथों पर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर बूथ पर होने वाली समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रखें, तथा भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार निर्वाचन को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाए।
प्रशिक्षण में उपस्थित सभी माइक्रो आब्जर्वर को प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले की दोनों विधान सभाओं में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है, जो संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों में चिन्हित किये गये बूथों पर एवं शैडो मतदान केन्द्रों पर व्यापक निगरानी रखकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एंव व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायेंगे।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित समस्त मास्टर ट्रेनर एवं माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।