22 November, 2024 (Friday)

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी, 175.46 करोड़ के पार पहुंचा कुल टीकाकरण कवरेज

देश में कोरोना संक्रमण अब काफी तेजी से घट रहा है इसके बावजूद सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी नहीं लाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर में 7 लाख से अधिक डोज लगाई गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब भारत का कुल टीकाकरण कवरेज 175.46 करोड़ को पार कर गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगी 5,61,79,852 डोज

बता दें कि अब तक दी गई 1,75,46,25,710 कुल डोज में से स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 1,04,00,693 वैक्सीन की पहली डोज और 99,52,973 दूसरी वैक्सीन डोज दी गई है। वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज 1,84,07,927 और 1,74,18,259 दूसरी डोज दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह जानकारी 1,98,99,635 सत्रों के माध्यम से हासिल की गई है।

15-18 साल के बच्चों को लगी 7,54,07,411 डोज

बता दें कि बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से काम कर रहा है। मंत्रालय ने बताया कि 15-18 साल की उम्र के बच्चों को 5,36,77,342 कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 2,17,30,069 दूसरी डोज दी गई है। वहीं देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 8,31,087 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिससे अब तक कुल 76.01 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

कोरोना केसों में कमी जारी

इस बीच, भारत ने पिछले 24 घंटों में 16,051 नए कोरोना मामले और 206 मौतें दर्ज की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 2.12 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.93 प्रतिशत हो गई है। कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो इसमें भी इजाफा हुआ है। 24 घंटे में 37,901 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक देश में कुल 4,21,24,284 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *