02 November, 2024 (Saturday)

इस राज्य ने 10वीं, 12वीं कक्षा की डेटशीट की जारी, 5 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम

एजुकेशन डेस्क। GBSHSE Goa Board Term 2 Exam Time Table 2022: गोवा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए टर्म-2 के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, गोवा बोर्ड एसएससी टर्म 2 (Goa Board SSC term 2 exams) की परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होंगी और 26 अप्रैल को समाप्त होगी। वहीं एचएसएससी यानी कि कक्षा 12 (Goa HSSC or Class 12 term 2) की टर्म 2 की फाइनल परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होगी और 22 अप्रैल को समाप्त होगी।

गोवा ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education, GBSHSE) ने SSC (कक्षा 10) और HSSC (कक्षा 12) टर्म 2 फाइनल परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info टाइम टेबल जारी कर दिया है।

छात्र टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट और आसान स्टेप्स को फॉलो करके शेड्यूल को डाउनलोड किया जा सकता है।

Goa Board Exam Time Tables: गोवा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टाइमटेबल डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

Goa Board Exam Time Tables: गोवा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा टाइमटेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Gbshse.info पर जाएं। इसके बाद, सर्कुलर टैब पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर, कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट के लिंक प्रदर्शित किए जाएंगे। टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं या एसएससी के लिए फाइनल प्रैक्टकिल परीक्षा 1 से 18 मार्च तक और एचएसएससी यानी कि 12वीं के लिए 1 से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। गोवा बोर्ड के अलावा, कई राज्य और केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, सीआईएससीई भी दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

इसके अलावा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने नवंबर-दिसंबर, 2021 में टर्म-1 की परीक्षाएं आयोजित कर चुका है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations, CISCE) सीआईएससीई ने हाल ही में सेमेस्टर 1 या टर्म 1 फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है। वहीं CBSE और CISCE टर्म 2 दोनों की परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित करेंगे। वहीं परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *