जम्मू डिवीजन के लिए दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, करें चेक
जम्मू डिवीजन के लिए दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। रिजल्ट की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने (Jammu and Kashmir Board of School Education JKBOSE) 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में जम्मू जोन के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी परिणाम देखा जा सकता है।
JKBOSE Class 10 Result 2021: जम्मू डिवीजन के लिए रिजल्ट इन स्टेप्स को फॉलो करके करें चेक
जम्मू डिवीजन के लिए दसवीं कक्षा का रिजल्ट करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जम्मू डिवीजन लिंक के लिए JKBOSE Class 10 Result 2021 पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
जम्मू डिवीजन के नतीजे जारी होने के कयास इसलिए भी लगाए रहे थे, क्योंकि हाल ही में कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए घोषित किए गए थे। बता दें कि JKBOSE कश्मीर डिवीजन के कक्षा 10 और 12 के परिणाम क्रमशः 16 फरवरी और 8 फरवरी, 2022 को जारी किए गए थे। वहीं जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कश्मीर डिवीजन के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर से 27 नवंबर, 2021 को किया गया था। वहीं इस परीक्षा परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।