सामान्य प्रेक्षक ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं
महोबा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा 230 महोबा के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक डॉ एम माथिवनन द्वारा डीएम मनोज कुमार व एसपी सुधा सिंह के साथ कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान माथिवनन ने प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, चेक लिस्ट आदि के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के उपरांत निर्वाचन को लेकर जो भी कार्य किये जायें उसमें कोविड प्रोटोकॉल तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुथान अब्दुल्ला, डिप्टी कलेक्टर एम एल यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।