23 November, 2024 (Saturday)

कोरोना के मामले घटे लेकिन मौतें बढ़ीं, केरल में 3,57,552 एक्टिव केस, NTAGI के प्रमुख ने किया आगाह, जानें राज्‍यों का हाल

कोविड-19 के नए मामलों में एक दिन पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन मौतें बढ़ी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं और 959 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े में केरल में बीते दिनों हुईं 374 मौतें भी शामिल की गई हैं। केरल समेत दक्षिण भारत के राज्‍यों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बड़ी संख्‍या डरा रही है। जानें राज्‍यों में संक्रमण का हाल…

केरल में 3,57,552 सक्रिय मामले

केरल में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अभी भी चिंताजनक ऊंचाई पर बने हुए हैं। राज्‍य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 42,154 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इसी दौरान 14 मरीजों की मौत हो गई। मौजूदा वक्‍त में राज्‍य में 3,57,552 सक्रिय मामले हैं। एक दिन पहले रविवार को केरल में 51,570 नए मामले सामने आए थे।

कर्नाटक में 56 लोगों की मौत

कर्नाटक में भी संक्रमितों की संख्‍या में कमी आई है। राज्‍य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,172 नए मामले सामने आए जबकि 56 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्‍य में 2,44,331 सक्रिय मामले हैं और पाजिटिविटी दर भी 17.11 फीसद की ऊंचाई पर बनी हुई है। कर्नाटक में रविवार को 28,264 और शनिवार को 33,337 नए मामले सामने आए थे।

मुंबई में सुधर रहे हालात लेकिन डरा रहा पुणे

महानगर मुंबई में हालात लगातार सुधर रहे हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 960 नए मामले सामने आए जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में 9,900 सक्रिय मामले हैं। मुंबई में रविवार को 1,160 मामले सामने आए थे। वहीं पुणे में सोमवार को कोरोना के 3,762 नए मामले सामने आए जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई। पु‍णे में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 59,204 पर पहुंच गई है।

दिल्‍ली में 2779 नए मामले आए

राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2779 नए मामले आए जबकि 38 मरीजों की मौत हो गई। दिल्‍ली में संक्रमण दर कम होकर 6.20 फीसद हो गई है। दिल्‍ली में 18,729 सक्रिय मामले हैं। एक दिन पहले रविवार को दिल्‍ली में 3,674 नए मामले सामने आए थे जबकि 30 लोगों की मौत हो गई थी।

पंजाब में 30 और हरियाणा में 19 की मौत

पंजाब में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 30 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 2415 नए केस सामने आए। वहीं हरियाणा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,563 नए मामले आए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हरियाणा में संक्रमितों का आंकड़ा 9,49,532 हो गया है जबकि महामारी से 10,305 लोगों की जान जा चुकी है।

डा. एनके अरोड़ा किया आगाह

टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के चेयरमैन डा. एनके अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि अब तक के सीरो सर्वे से यह स्पष्ट होता है कि बच्चों को भी कोविड की चपेट में आने का उतना ही खतरा है जितना कि वयस्कों को… सामान्य तौर पर बच्चों में भी गले में खराश, सर्दी और जुकाम से संक्रमित हो रहे हैं। कुछ बच्चों को 103 डिग्री तक बुखार भी हो रहा है। राहत की बात यह है कि ये समस्याएं चार से पांच दिन में दूर हो जा रही हैं।

दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत

देशभर में बीते 24 घंटे में 2,62,628 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। वर्तमान में सक्रिय मामले 18,31,268 रह गए हैं जो कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है। इस अवधि में 13,31,198 जांचें भी की गई हैं। दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 15.75 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 94.37 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर आ गई है।

अब तक 166.57 करोड़ डोज लगाई गईं

स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन पोर्टल के शाम साढ़े छह बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की कुल 166.57 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 94.33 करोड़ पहली, 71.05 करोड़ दूसरी और 1.18 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की कुल 164.59 करोड़ डोज उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा राज्यों की तरफ से कुछ वैक्सीन डोज की सीधी खरीद भी की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *