डीएम ने बैठक कर जिम्मेदारी तय की। घर-घर सर्वे के कार्य में लापरवाह कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
कानपुर । जिन निगरानी समिति द्वारा घर-घर सर्वे के कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है उनको चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। प्रत्येक स्थिति में वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए, इसके लिए वैक्सीनेशन से पिछड़ रहे क्षेत्रों में रणनीति बनाकर छूटे हुए लोगों की सूची तैयार कर उनका वैक्सीनेशन कराया जाए। सबसे कम वैक्सीनेशन वाले क्षेत्रों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। अवरोही क्रम में लिस्ट अधोहस्ताक्षरी के सम्मुख प्रस्तुत की जाए एवं खराब प्रदर्शन करने वाली सीएससी की जिम्मेदारी तय की जाए। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी कानपुर नगर, नेहा शर्मा ने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैलाश भवन सभागार में वैक्सीनेशन कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के संबंध में आयोजित बैठक में दिए गए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों वार्डो ब्लॉकों में लगातार निगरानी समिति द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है। उन निगरानी समिति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। समस्त संबंधित विभाग सम्मिलित रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिए गए कार्य का निर्वाहन करें। वैक्सीनेशन अभियान को पूर्ण करें ताकि छूटे हुए लोगो का वैक्सिनेशन कराया जा सके। सभी जनपद वासियों से अपील है कि वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोग वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। जिम्मेदार नागरिक बने अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0एन0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।