बूस्टर डोज के वैक्सीनेशन सेंटर पॉलिटेक्निक में लगेंगे। कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण।
कानपुर । समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों के लिए वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज के वैक्सीनेशन सेंटर पॉलिटेक्निक में लगेंगे। 2 पालियों में कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण। सभी जगहों प्रॉपर साइन बोर्ड लगाया जाए। सम्पूर्ण प्रशिक्षण के लिए जनरेटर बैकअप व्यवस्था की जाए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही कार्मिकों का प्रवेश हो। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने पॉलिटेक्निक मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल की तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की समस्त तैयारियां आज ही पूर्ण कर ली जाए एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों को कोई असुविधा ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवेश द्वार पर ही समस्त कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग किया जाए तथा प्रशिक्षण कक्ष में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए । संपूर्ण प्रशिक्षण कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार हो ,इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से छूटे हुए कार्मिकों को वैक्सीनेशन कराने के लिए यहां पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। जो कार्मिकों अभी वैक्सीनेशन डोज,बूस्टर डोज से छुटे हुए है, वे कार्मिक अपना वैक्सीनेशन यहां अवश्य करा लें। जिलाधिकारी ने सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों की पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार,अपर जिलाधिकारी श्री दया नंद प्रसाद प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।