04 April, 2025 (Friday)

मतदान पर डीएम ने आरओ व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश।

कानपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 20 फरवरी को जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने के संबंध में समस्त आरओ एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये क्रिटिकल पोलिंग बूथो को एक बार पुनः संयुक्त रुप निरीक्षण कर ले।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि  अवैध शराब की बिक्री भंडारण पर पैनी नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके विरोध कठोरतम कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी रवाना होने वाले स्थल नवीन गल्ला मण्डी नौबस्ता में पार्टी रवानगी हेतु रुट मैप एवं यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग स्थल की व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन किये जाये। उन्होंने पार्टी रवानगी स्थल पर पेयजल, सुरक्षा एवं पार्टी रवानगी हेतु कर्मियों को सूचना उपलब्ध कराये जाने की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों एवं आरओ को  निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपनी-अपनी विधानसभाओं में रैली स्थलों एवं बडे ग्राउण्डों की समस्त सूचना पूर्ण विवरण के साथ तैयार कर ले। सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए भ्रामक खबर फैलाने वाले का पता लगाकर उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। शस्त्र जमा करने की कार्यवाही तथा अवैध शस्त्रों  के संबंध में सघन चेकिंग करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन एवं सम्बंधित पुलिस अधिकारियों रूट मार्च किया जाए संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों पर भयमुक्त वातावरण बनाए रखने की प्रभावी कार्यवाही की जाए।बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त  आनन्द प्रकाश तिवारी, एसीपी, पुलिस आउटर, यातायात पुलिस अधिकारी सहित समस्त विधान सभा क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी एवं आरओ उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *