23 November, 2024 (Saturday)

स्ट्रांग रूम के दृष्टिगत डीईओ ने राजकीय पालीटेक्निक का किया निरीक्षण

महोबा। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु बनाये जाने वाले स्ट्रॉन्ग रूम के दृष्टिगत राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान का निरीक्षण किया गया। बतादें कि गत निर्वाचनों की भांति राजकीय पॉलिटेक्निक में इस बार भी स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा।इसको लेकर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का डीईओ ने जायजा लिया।साथ ही वहां के प्रिंसिपल सुभाष शुक्ला को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर साफ-सफाई तथा रंगाई- पुताई कराकर इसे अच्छा बनाएं।उन्होंने कहा कि टूटी खिड़कियों की मरम्मत तथा प्रकाश की वय साथ सही कराया जाए।उन्होंने कमरों तथा शौचालयों का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि शौचालयों में टाइल्स लगाकर यहां पानी के उचित प्रबंध किए जाएं।इस मौके पर उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को सख्त निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम को जल्द से जल्द आवश्यकतानुसार तैयार करें।निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा,  सीओ चकबन्दी अजय कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *