01 November, 2024 (Friday)

जिलामजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्षता में प्रेस वार्ता सम्पन्न।

श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश नेे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता केदौरान बताया कि  मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ द्वाराजारी प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतुइस जनपद में अवस्थित 289-भिनगा तथा 290-श्रावस्ती विधानसभा निर्वाचनक्षेत्रों के लिए कार्यक्रम नियत किया गया है।      उन्होने बताया है कि जिले में निर्वाचनपांचवे चरण में सम्पन्न होगी, निर्वाचन की अधिसूचना 01 फरवरी, 2022 मंगलवार, नामनिर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 08 फरवरी, 2022 मंगलवार, नाम निर्देशनों की जांच हेतुदिनांक 09 फरवरी, 2022 बुधवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 11 फरवरी, 2022शुक्रवार, मतदान का दिनांक 27 फरवरी, 2022 रविवार, मतगणना का दिनांक 10 मार्च, 2022वृहस्पतिवार एवं वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा दिनांक 12मार्च, 2022 दिन शनिवार निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया  है कि जनपदमें 02 विधानसभाएं 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती है,  जिनमें मतदानकेन्द्र-493 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 902 हैं।  01.01.2022 के अनुसार जनपद की अनुमानित जनसंख्या (प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन)1453228 हैं, जिसमें 772416 पुरूषएवं 680812 महिलाएं है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की अनुमानितजनसंख्या-651194 है अंतिम प्रकाशनदिनांक-05.01.2022 है।     उन्होने यह भी बताया है कि भिनगा विधानसभा -289 में दिव्यांगमतदाताओं की संख्या 2824 तथा श्रावस्ती विधानसभा -290 में दिव्यांग मतदाताओंकी संख्या 3082 है। तथा भिनगा विधानसभा में 46 मतदान केंद्र एवं 97 मतदेय स्थलसंवेदनशील श्रेणी में हैं और श्रावस्ती विधानसभा में 46 मतदान केंद्र एवं 104 मतदेयस्थल संवेदनशील श्रेणी में हैं।     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूराचुनाव कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच संपन्न कराया जाएगा,15 जनवरी,2022 तक जिलेमें रोड शो, नुक्कड़ सभा, पदयात्रा, मीटिंग, जनसंपर्क सहित अन्य राजनैतिक कार्यक्रम पररोक लगाई गई है इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा जो गाइडलाइन जारी किया जाएगा उसकेतहत कार्यक्रमों की अनुमति कोविड़ प्रोटोकॉल के तहत प्रदान की जाएगी । जिलाधिकारी नेबताया कि रात 10रू00 बजे से सुबह 6रू00 बजे तककोविड कर्फ्यू रहेगा। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में जो भी अधिकारी वकर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी उन सभी लोगों को मास्क और ग्लब्स,सैनिटाइजर,आदि का प्रयोग को कोविड से बचाव  हेतुअनिवार्य रूप से करके  निर्वाचन कार्य कोसम्पन्न करायेंगे। प्रत्येक बूथ पर पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बतायाकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न कराने हेतु जिलाप्रशासन प्रतिबद्ध है यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी मतदाता को प्रलोभन देने ,डरा धमकाकर किसी व्यक्ति विशेष को वोट देने हेतु दबाव बनाने की शिकायत मिलती है तोउनके विरुद्ध  वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कीजाएगी।     इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी /उप जिलानिर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र  ,अपर पुलिसपुलिस अधीक्षक के0 सी0 गोस्वामी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल उपस्थितरहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *