जिला योजना समिति की बैठक में श्रम मंत्री ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में लिया भाग
सिद्धार्थनगर जिला योजना समिति की बैठक श्रम एवं सेवायोजना मंत्री एवं जनपद/ प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता एवं सांसद जगदम्बिका पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार विकास कार्यो के प्रति अत्यन्त ही संवेदनशील है तथा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए। जनपद में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उठाया जा रहा है सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर यूरिया की कालाबाजारी रोकने तथा निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया जाये। इसके साथ ही खाद की दुकानों पर छापेमारी कर कालाबाजारी/तस्करी करने वालो एवं अधिक पैसा लेने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की जाये। जनपद में जो भी पशु अस्पताल/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हैं उनको चिन्हित कर उनका मरम्मत/निर्माण कार्य कराया जाये। उन्होने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जिन समस्यांओं के बारे में बताया गया हैं उनका जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण कराया जायेगा। प्रभारी मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामना दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों की जो भी समस्यायें हैं उनका समय से निस्तारण कराया जाये तथा उनके प्रस्ताव को जिला योजना समिति में शामिल किया जाये।
आज इस बैठक में जिला विकास योजना वर्ष 2021-22 में विभिन्न विभागों की वास्तविक परिव्यय 42175.00 लाख का अनुमोदन जिला योजना समिति द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया कि जिला योजना समिति की बैठक में जो भी निर्देश दिये गये है उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पालन कराया जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सभासद/सदस्य जिला विकास योजना समिति फतेबहादुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सच्चिदानन्द, बी0एस0ए0 देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम धर्मेन्द्र कुमार, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र्र लाल भारती, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही।