दोनो देशों के अधिकारियों के बीच आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 केा शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पादित कराने के लिए शौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई बैठक।
श्रावस्ती, 23 दिसम्बर, 2021। सू0वि0। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम नेपालगंज बॉके स्थित भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें नेपाल साइड से पश्चिम नवलपरासी, रूपनदेही, कपिलवस्तु, डांग, बॉके, बर्दिया व कैलाली तथा इण्डिया साइड से बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर व पीलीभीत के वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, एस.एस.बी, वन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र ने पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दो पर दोनों पक्षों की ओर से की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में यह बैठक बुलायी गयी। डॉ. चन्द्र ने बैठक में मौजूद नेपाल साइड के समकक्ष अधिकारियों से आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में नेपाल साइड से मौजूद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में हर संभव सहयोग दिया जायेगा। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई बैठक के पश्चात दोनों देशों के अधिकारियों ने फोटो सेशन में प्रतिभाग किया।
नेपाल साइड से पश्चिम नवलपरासी के सीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, एस.पी. मनोज कुमार यादव, एसपी एपीएफ महेश अधिकारी, डीआईडी एनआईडी टीका प्रसाद पोखरियाल, रूपनदेही के सीडीओ ऋषि राम तिवारी, एसपी एपीएफ शंकर खनाल, डीआईडी एनआईडी शुषांत बराल, इंसपेक्टर नेपाल पुलिस नबीन पाण्डेल, कपिलवस्तु के सीडीओ चक्रपाणि पाण्डेय, एस.पी. दान बहादुर कर्की, डीआईडी एनआईडी योगेन्द्र के.सी., डीएसपी एपीएफ गोपाल प्रसाद श्रेष्ठ, डांग के सीडीओ हीरालाल रेग्मी, एसपी सुरेश काफले, एसपी एपीएफ तोप बहादुर खनल, डीआईडी एनआईडी अर्जुन भण्डारी, बॉके के सीडीओ सूर्य बहादुर खत्री, एसपी श्याम कृष्णा अधिकारी, एसपी एपीएफ अशोक कुमार बाम, डीआईडी एनआईडी नरेन्द्र राज गिरी, बर्दिया के सीडीओ सन्त बहादुर सुनार, एसपी ईश्वर कर्की, एसपी एपीएफ नर बहादुर रावत, डीआईडी एनआईडी प्रज्ज्वल खड़का, कैलाली के सीडीओ किरण थापा, एसपी बिश्वो अधिकारी, डीआईडी एनआईडी रमेश सिंह डांग, डीएसपी एपीएफ देव राज जोशी, कंचनपुर के सीडीओ राम प्रसाद पाण्डेय, एसपी उमा प्रसाद चतुर्वेदी, एसपी एपीएफ बीरेन्द्र बहादुर अय्यर, डीआईडी एनआईडी कमल प्रसाद भट्टाराई व गृह मंत्रालय काठमाण्डू के प्रतिनिधि यज्ञ राज जोशी मौजूद रहे।
इण्डियन साइड से डीएम श्रावस्ती नेहा प्रकाश, एसपी अरविन्द कुमार मौर्य, डीएम बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र, एसपी सिटी कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, कमाण्डेण्ट 59वीं बटालियन स्वरजीत शर्मा व 42वीं के तपन कुमार दास, डीएफओ कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, डीएम महाराजगंज सतेन्द्र कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, डिप्टी कमाण्डेण्ट 66वीं बटालियन जीत लाल व 22वीं के मनीष कुमार मीना, डीएम सिद्धार्थनगर दीपक मीना, एसपी यशवीर सिंह, कमाण्डेण्ट 43वीं बटालियन अमित सिंह, डीएम बलरामपुर श्रुति, एसपी हेमन्त कौटियाल, डिप्टी कमाण्डेण्ट 50वीं बटालियन टी.एच. बसन्त व 09वीं के आर.के. सिंह, कमाण्डेण्ट 62वीं बटालियन रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, सीडीओ लखीमपुर अनिल कुमार सिंह, एसपी अरूण कुमार सिंह, कमाण्डेण्ट 3वीं बटालियन दामोदर प्रसाद मीना, 70वीं के यतेन नेगी व 39वीं के मुन्ना सिंह, डीएम पीलीभीत पुलकित खरे, एस.पी. दिनेश कुमार पी, कमाण्डेण्ट 49वीं बटालियन गोविन्द सिंह भण्डारी व डिप्टी कमाण्डेन्ट सुनील सिंह मौजूद रहे।