29 November, 2024 (Friday)

सरयू नहर में पहली बार पानी पहुँचने पर किसानों ने जतायी खुशी

सिद्धार्थनगर  राप्ती मुख्य नहर में मंगलवार की सुबह जनपद सिद्धार्थ नगर के तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र के मलगहिया- मिश्रौलिया के पास पहली बार पानी पहुंचने से किसानों में काफी खुशी दिखी। बढ़नी के निकट राष्ट्रीय हाइवे 730 के राप्ती मुख्य नहर पर बने पुल किलोमीटर 109 पर इकट्ठा होकर भारी संख्या में किसानों ने खुशी मनाई। अधिशासी अभियंता डीपी वर्मा के साथ सिंचाई विभाग के अन्य तमाम अधिकारी व कर्मचारियों ने किसानों को मुंह मीठा कराकर और नहर में पुष्प वर्षा कर खुशियां बांटी। भाजपा नेता राजकुमार राजू शाही ने नारियल फोड़कर और राप्ती मुख्य नहर में पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े के साथ नहर में पानी पहुंचने का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मां सरजू जी बढ़नी, शोहरतगढ़ क्षेत्र ही नहीं बल्कि 9 जनपदों को अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंच गई हैं। भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुप्रतीक्षित योजना का शुभारंभ कर किसानों के सिंचाई व्यवस्था के लिए वरदान स्वरूप उपहार देने का काम क्षेत्रवासियों के लिए किया है। लोगों को पानी की बेहतर सुविधा मिलने से वर्तमान समय में गेहूं सिंचाई का काम और आसान हो सकेगा। नहर में पानी पहुंचने की सूचना नहर के आस-पास के गांव में किसानों के बीच पहुंचते ही लोग अपने-अपने पंपिंग सेट व पाइप को लेकर गेंहू फसल सिंचाई के लिए चल पड़े। इस दौरान सिंचाई विभाग के अवर अभियंता हर्ष कुमार, संजय कुमार, हरिशंकर यादव, कुंजेश गौंड, सूरज वर्मा व किसान मुस्ताक अहमद, निसार अहमद ,अलीमुल्लाह ,अजय यादव डॉ0  शराफुद्दीन, चंदी शुक्ला, जुम्मन खान, शाद अहमद, रामदेव चौधरी पुलिस चौकी इंचार्ज बढ़नी ब्रजेश सिंह आदि मौजूद ‌।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *