29 November, 2024 (Friday)

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मिट्टी पटाई कार्य में कोई श्रमिक नहीं पाए गए सी डीओ ने सम्बंधित के विरुद्ध किया जांच का आदेश

सिद्धार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में विकास खण्ड-नौगढ़ के ग्राम पंचायत-बसौनी के राजस्व ग्राम बसौना में टाहुल के खेत से रेहरा सरहद तक कृषि कार्य हेतु चकरोड पर मिट्टी पटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। एम0आई0एस0 के अनुसार परियोजना पर 140 श्रमिक नियोजित किये गये है, परन्तु निरीक्षण के समय कोई श्रमिक नही पाया गया। कार्यस्थल पर सी0आई0बी0 नही लगया गया एवं कार्य पर महिला/पुरूष मेट नही नियुक्त किया गया। श्रमिकों के सत्यापन हेतु मस्टररोल मांगे जाने पर बताया गया कि रोजगार सेवक छुट्टी पर है। कार्य प्रभारी/ ग्राम सचिव भी मौके पर उपस्थित नही पाये गये। चकरोड समतल नही किया गया, मात्र मिट्टी खोद कर डाली गयी। कराया गया कार्य निर्धारित मानक एवं प्राक्कलन के अनुसार कम पाया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 एवं खण्ड विकास अधिकारी, नौगढ़ को निर्देशित किया गया कि कार्य का तकनीकी मूल्याकंन पर आख्या उपलब्ध करावें, जिसके आधार पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *