लोकसभा के शून्य काल में सांसद ने भीमापार रेलवे क्रासिंग बन्द होने के कारण आमजनमानस के कठिनाइयों को अवगत कराया
सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा के शून्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर के भीमापार रेलवे क्रासिंग एवं कोल्हुआ ढाला समपार फाटक सं० 52सी या महरिया ढाला समपार स० 53सी के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया है | जिसके कारण दर्जनों गांवों का आवागमन बंद हो गया है उनको कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है इस समस्या को लेकर सैकडो लोग धरने पर बैठ रहे है। रेल प्रशासन द्वारा समपार फाटक बन्द करने की दशा में एक मात्र विकल्प समपार फाटक सं० 55सी से पार करके कृषि कार्य, बच्चों के स्कूल आने जाने में, तथा गैस सिलेण्डर आदि के प्राप्त करने में व स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ लेने के लिए और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को NH 233 के ओवर ब्रिज लेना पड़ता है और इसके परिणामस्वरूप लोगों को कई परिवहन और यातायात समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अलावा, नजदीकी डॉक्टर और अन्य सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच पाना लोगों के लिए एक समस्या बन गई है।
उन्होंने कहा कि लोक सभा के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में भारत सरकार से इस गंभीर समस्या को देखते हुए रेलवे क्रॉसिंग को फिर से खोलने और साथ के साथ यहाँ पर एक रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) बनाने के लिए मांग करता हूँ।