23 November, 2024 (Saturday)

विश्व मानवाधिकार दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

महोबा। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में डी0ए0वी0 इण्टर कालेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंशुमन धुन्ना ने की। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा उपस्थित अध्यापको एवं छात्रों को प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त विभिन्न विधिक सहायताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं द्वारा छात्रो को उनके कर्तव्यो एवं अधिकारो  के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये उन्हें मानवाधिकार दिवस के बारे बताया गया। उक्त कार्यक्रम में डी0ए0वी0 इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, मानवाधिकार फोरम के जिलाध्यक्ष रामजी गुप्ता, सचिव रविकान्त श्रीवास्तव, शिवकुमार सोनी, मुकेश गुप्ता मध्यस्थगण कृष्ण बिहारी दीक्षित, एड0 केशवचन्द्र शुक्ला एवं समाजसेविका नेहा चंसौरिया, कल्पना खरे सहित जनपद में नियुक्त न्यायिक व् प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवी विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया। गोष्ठी के समापन पर उपस्थित अध्यापको एवं छात्रो द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुये उन्हे प्रदत्त जानकारियों पर हर्ष व्यक्त किया गया। इसी क्रम में शहर के अम्बे गेस्ट हाउस में आशा ग्रामोन्नति संस्थान के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव् अंशुमन धुन्ना रहे। कार्यक्रम मे ग्रामोन्नति संस्थान के संयोजक डाॅ0 अरविन्द्र खरे, कल्पना खरे, कल्पना सोनी, शिवकुमार गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *