26 November, 2024 (Tuesday)

वेक्सिनेशन कार्य मे लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही-डीएम

कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियो को प्रतिदिन तीन बजे तक वेक्सिनेशन रिपोर्ट  उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत सहायकों को भी इस कार्य मे लगाया जाए, उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को बैठक कर कार्य योजना अनुरूप कार्य मे गति देने व प्राथमिकता से वैक्सीनेशन पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे वेक्सिनेशन सम्बन्धित आवश्यक बैठक  की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि हर हाल में प्रति दिन का वेक्सिनेशन रिपोर्ट चाहिये, तथा खराब प्रगति पाए जाने पर सम्बन्धित गण कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवार टीकाकरण के लिए गठित टीमो तथा प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट के सम्बंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी मांगी परन्तु उनके द्वारा कोई जानकारी नही दी गयी। इस नराज हुए डीएम ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
 जिलाधकारी ने वेक्सिनेशन कार्य मे बाधक बन रही आशा, एएनएम जो हड़ताल पर हैं उन्हें तत्काल नोटिस देने का भी निर्देश दिया और कहा  काम पर न लौटने की स्थिति में उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, जॉइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, उप जिलाधिकारी कसया, पड़रौना, तमकुहीराज, खडडा सहित जिला विकास अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ताहिर अली, के साथ समस्त एमवाईसी, खण्ड विकास अधिकारी, व सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *