26 November, 2024 (Tuesday)

महिलाओं ने डीएम से कई हक की बात मिशन शक्ति – तीन योजनान्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित एवं स्वाबलंबी बनाए जाने के लिए आयोजित  किया गया कार्यक्रम ” हक की बात

कुशीनगर।जिलाधिकारी एस राजलिंगम महिलाओं व स्कूली बच्चों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बात को उचित फोरम पर रखना आप सभी का हक और अधिकार है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी हक की बात को हर फोरम रखना चाहिए। अगर आपकी बात थाना स्तर पर नहीं सुनी जाती तो एसपी के पास जाइए, जिलाधिकारी के पास जाइए यहां तक कि  मुख्यमंत्री  भी जनसुनवाई करते हैं, वहा अपनी बात रखिये, आप सही है तो कही न कही बात प्रमुखता से सुनी जायेगी।
जिलाधिकारी रविवार को मिशन शक्ति – तीन योजनान्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित एवं स्वाबलंबी बनाए जाने के लिए विशेष अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम ” हक की बात ” संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने ने कहा कि हक की बात इसलिए की जाती है ताकि महिलाए अपने हक के लिए जागरूक हो। महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता हो, उनमें आत्मविश्वास बढे तथा महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। हक की बात मे जिलाधिकारी  के साथ पारस्परिक संवाद कार्यक्रम के दौरान दहेज प्रथा, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर स्कूली बच्चों तथा उपस्थित महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान महिलाओ ने सवाल पूछे और डीएम से हक की बात की।
इस संदर्भ में विधिक विशेषज्ञों द्वारा कानूनी सलाह देते हुए विभिन्न धाराओं के बारे में बताया गया।
जिलाधिकारी  ने दहेज प्रथा के मुद्दे पर कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है। सामाजिक मुद्दों को समाज के लोगों द्वारा ही जागरूक करके ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा इस मुद्दे पर बहुत हद तक सुधार हुआ है और इस प्रकार के सामाजिक मुद्दों के सुधार में थोड़ा समय लगता है। हमें अपने हक के लिए खुद ही लड़ना होगा और लडने के लिए खुद को सक्षम बनाना होगा।  उन्होंने कहा कि हक की बात आपको स्वयं उठना होगा। जागरूकता ही इस मुद्दे को समाप्त कर सकती हैं । छेड़छाड़ और बदसलूकी के मुद्दों पर सीओ पडरौना संदीप वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 1090 पर शिकायत कर सकता है या व्यक्तिगत तौर पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के साथ हर थाने में एक हेल्प डेस्क एक *मिशन शक्ति केंद्र* बना हुआ है। वहां भी जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।आपकी पहचान गोपनीय रहेगी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, बाल कल्याण समिति दीपाली सिन्हा, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण व विधिक विशेषज्ञ उपलब्ध थे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *