चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की प्रधानों के साथ बैठक
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के प्रथम नागरिक होने के नाते आपकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्रों के बारे में बताए कि आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत क्या कोई समस्या है, कोई संवेदनशीलता तो नहीं है, हालिया पंचायत चुनाव को लेकर कोई अप्रिय घटना तो नही हुई है या कोई संभावित घटना के होने की कोई उम्मीद तो नही है। इस संदर्भ में आपके सहयोग की आवश्यकता है ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।
जिलाधिकारी श्री लिंगम मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के आगामी विधानसभा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के संबंध में पडरौना व विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्रो के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कोविड टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की करते हुए कहा कि जनपद में मात्र 65 फीसदी लोगो ने प्रथम डोज़ का टीकाकरण कराया हैं, जबकि तीसरी लहर की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के बारे में बताए, चुनाव में व्यवधान पैदा करने वाले दबंग या असामाजिक तत्वों की जानकारी दे, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। एसपी ने कि अगर किसी को सार्वजनिक तौर पर जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थता होगी तो वह गोपनीय तरीके से भी जानकारी दे सकता है।।आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी। बैठक में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील ग्राम के ग्राम प्रधानों से वार्ता कर समस्याओं की रिपोर्ट ली गई तथा उन्हें आश्वस्त किया गया कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग होगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह भी मौजूद रहे।