21 November, 2024 (Thursday)

डीएम,एसपी ने किया ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक

कुशीनगर। ब्लाक सभागार तमकुही में जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में  कई गांवो के ग्राम प्रधानों ने बुथ से जुडी आपत्तियां एवं अपने सुझाव अधिकारियों से साझा किया। कुछ प्रधानों से सीमा क्षेत्र में स्थापित सरकारी शराब की दुकानों पर बिहार से आने वाले शराब के शौकिनो के कारण अशांति फैलने की आशंका जताई। जिस पर अधिकारियों ने आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।
बुधवार को आगामी चुनावो को देखते  हुए तमकुही ब्लाक सभागार में डीएम, एसपी ने ग्राम प्रधानो के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में तमकुही, सेवरही एवं दुदही विकास खंड  के ग्राम प्रधान शामिल हुए। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ग्राम प्रधानो से बुथों से जुडी आपत्तियों एवं सुझावो की जानकारी मांगी। दुदही विकास खंड के बांस गांव  ठाढी भार तमकुही विकास खंड के तार विशुनपुर सेवरही विकास खंड के तरयासुजान, मठिया श्रीराम, बेेदूपार मुस्तकील आदि गांवो के ग्राम प्रधानों ने भी बुथो को लेकर अपनी आपत्तियां एवं सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखी।  जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान  सचींद्र कुमार पटेल ने ग्राम प्रधानो की शिकायतो एवं सुझावो सुनने के बाद उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसडीएम डाक्टर छोटेलाल सोनकर, तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ राय, बीडीओ तमकुही सुरेंद्र प्रताप सिंह, सेवरही बबन राय, दुदही लक्ष्मन चतुर्वेदी, एडीओ पंचायत शिवशंकर पांडेय, ग्राम प्रधान उपेंद्र सिंह,  रमेश गुप्ता, संतोष चौरसिया, लल्लन सिंह पटेल, अशोक, योगेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *