26 November, 2024 (Tuesday)

किसान यूनियन के नेताओ के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

( सिद्धार्थनगर ) किसान यूनियन के नेताओं एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी  पुलकित गर्ग की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)  सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुआ।
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी    ने किसान यूनियन के नेताओं के शिकायतों को सुना गया। किसान यूनियन के नेताओं द्वारा अशोगवा मार्ग, अजगरा से चेतिया तक ह्यूमन पाइप की जगह पुलिया निर्माण कराए जाने, ककरही गोनहा मार्ग व अन्य बांधों पर रेगुलेटर जो लगाए गए हैं उसे ठीक कराए जान,े छोटे उद्यमियों को लोन दिए जाने, ओडीओपी योजना के अंतर्गत काला नमक चावल उत्पादन के लिए लाभार्थियों को 25 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने, पशुपालकों को पशु शेड में अनियमितता की जांच, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, अस्पतालों/जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों से धन उगाही का निराकरण कराने की मांग की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान यूनियन के नेताओं की शिकायतों की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।
 मुख्य विकास अधिकारी  ने कहा कि ककरही गोनहा मार्ग व अन्य बांधों पर रेगुलेटर जो लगाए गए हैं नोडल विभाग ड्रेनेज खंड को मौके पर जाकर देखने का निर्देश दिया साथ ही बंधों को चेक करा कर उसकी आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। लोन की समस्याओं के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बैंकों की बैठक करके समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। काला नमक चावल में 25 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने के लिए उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जो व्यक्ति काला नमक चावल उत्पादन के लिए लोन लेना चाहता है उसको 25 प्रतिशत सब्सिडी दिलाया जाए। पशु शेड की जांच के संबंध में बताया कि जांच कमेटी गठित कराकर जांच की जा रही है जहां पर पशुशेड नहीं बने हैं उसकी रिकवरी की जा रही है। 4000 पशुशेड बनाने के लिए धनराशि दी गई है जिसमें जो अपात्र हैं उनको निरस्त किया जाएग। वर्तमान में जो किसान पशुशेड बनाना चाहते हैं उन लोगों की पात्रता की जांच के बाद ही दिया जाएगा।  मुख्य विकास अधिकारी ने डिप्टी सीएमओ को अस्पतालों में मरीजों के साथ धन उगाही की  समस्याओं का निराकरण कराने तथा इसमें लिप्त पाए जाने वाले के कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी उमेशचन्द्र निगम, पी0डी0 सुरेन्द्र गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, बन्दोबस्त अधिकार चकबन्दी मेघवरण, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *