24 November, 2024 (Sunday)

बच्चों को मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने आए प्रशिक्षक व विद्यालय टीम

( औरैया )। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जिले के भाग्यनगर ब्लॉक के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय नगला जय सिंह में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक सरिता गुप्ता ने छात्रों को प्राकृतिक व दैवीय आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की व उनसे बचाव के तरीके बताए। ग्रामीण-शहरी परिवेश में रह रहे बच्चों को आपदाओं से बचाव के लिए तैयार करने को लेकर उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। बच्चों को सांप काटने, भूकंप आने, आग लगने, बाढ़ या जलश्राव होने, बिजली का शॉट सर्किट होने संबंधित विभिन्न तरह की प्राकृतिक व कृत्रिम आपदा आने पर बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वे अपनी सुरक्षा के साथ स्कूल व घर-गांव में आसपास के लोगों की सुरक्षा कर सकें। जानकारी हो कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम में विद्यालयी बच्चों को आपदाओं के प्रति सजग एवं जागरूक करके न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि उन्हें आपदाओं के समय बिना घबराए उपाय ढूढ़ने हेतु तैयार किया जा रहा है। इस दौरान आपदा टीम का गठन भी किया गया। सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई एवं पास के सहायता केंद्रों के नाम लिखे गए। दो दिन के प्रशिक्षण में आज मॉक ड्रिल किया जाएगा। वहीं बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया और  विभिन्न प्रकार के संबंधित चार्ट का भी निर्माण किया।
 प्रधानाध्यापिका अलका यादव का कहना है कि इस तरह का प्रशिक्षण समय समय पर बच्चों को मिलते रहना चाहिए जिससे कि भविष्य में ये हमेशा आपदाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *