मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न।
श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/औद्योगिक-व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 11, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 10 तथा ओ0डी0ओ0पी0 में 06 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत प्रदान की गयी है। स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों पर तीव्र गति से ऋण वितरण कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग/अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैक भिनगा को दिये गये है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि लम्बित आवेदनों की जांच कराकर जल्द से जल्द ऋण स्वीकृति प्रदान की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में व्यापारी/उद्यमी बन्धु द्वारा नगर पालिका भिनगा एवं नगर पंचायत इकौना में साफ-सफाई व अतिक्रमण हटवाने तथा भिनगा एवं इकौना में रोडवेज की बसों के नियमित संचालन कराने की मांग की गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग जे0एन0 यादव, सहायक अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक के प्रतिनिधि अंकुर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत के प्रतिनिधि आशीष कुमार, उद्यमी आलमगीर, सूफी सगीर अहमद एवं राम शंकर गुप्ता उपस्थित रहे।