01 November, 2024 (Friday)

कोरोना नियंत्रण में आंगनवाडी, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका – योगी

कुशीनगर । कोरोना नियंत्रण मे फ्रंट लाइन कार्यकत्रियो की सराहना करते हुए  सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जाती थी, उनकी सूची तैयार की जाती थी, मेडिकल किट उपलब्ध करवाए जाते थे और आरआर टीम को जांच के लिए भेज जाता था। कोरोना नियंत्रण मे आंगनवाडी कार्यकत्री, एएनएम और आशा बहुओ की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करेंगे तो समाज में सम्मान मिलेगा और यही भूमिका आपको आगे बढ़ाएगा। योगी ने कहा कि  कार्य करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से सिर्फ मजबूत ही नही होता बल्कि आत्मविश्वास से लबरेज भी होता है।
मुख्यमंत्री योगी महिला कल्याण और बाल विकास पोषाहार विभाग द्वारा लोक भवन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन एवं वृद्धि निगरानी यंत्र वितरण कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने  ” एक संग ” मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया।
कार्यक्रम मे  एक लाख 23 हजार स्मार्टफोन तथा 1 लाख 87 हजार इन्फेरोमीटर वितरण किया किया गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जा रहा था। कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार मे इस कार्यक्रम से  क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दूबे, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां वर्चुअल रुप से सीधे  जुडे हुए थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आप की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। कोरोना काल के संकट दौर मे आप लोगो ने जिस ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है वह तारीफ-ए-काबिल है। सीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय पर चर्चा करते हुए कहा कि मानदेय आपके द्वारा  किए गए कार्य पर निर्भर करता है । अगर आपके कार्य मे वृद्धि होगी तो मानदेय में भी उतनी ही वृद्धि निश्चित होगी। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय मे कोरोना के साथ-साथ नब्बे से पन्चानबे फीसदी इंसेफ्लाइटिस से मौत के आंकड़ों को नियंत्रित किया जा चुका है। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद सांसद  ने कहा कि विशाल इमारत बनाने के लिए एक मजबूत नींव की जरूरत पड़ती है। मजबूत समाज के लिए देश के शिशुओं को भी मजबूत होना आवश्यक होता है व मजबूत समाज ही मजबूत राष्ट्र का विकल्प है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि  पहले बच्चों पोषाहार पशुओं का आहार बन गया था लेकिन आज स्थिति में काफी बदलाव आया है। उन्होंने आगे कहा कि जनपद मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन की जरूरत पड़ी तो वह निश्चित रूप से होगा।
जिलाधिकारी  एस राजलिंगम ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया स्मार्टफोन से आप लोगों की मदद होगी। वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुपोषण की स्थिति अन्य जगहों से ज्यादा है, इसीलिए आप की लड़ाई और आपकी भूमिका कुपोषण को दूर करने में काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब आपके पास संसाधन के साथ-साथ रियल टाइम मॉनिटरिंग भी उपलब्ध है। रियल टाइम मॉनिटरिंग की चर्चा करते उन्होंने बताया कि अब बच्चों के विकास की मॉनिटरिंग को कोई भी देख सकता है।
जिले मे 4114 स्मार्ट फोन आवंटित
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय ने बताया की पूरे जनपद में 4114 फोन का आवंटन किया जा रहा है जो पूरे जनपद के आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियो को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके  डाटा प्लान  के लिए बजट भी प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा पहले बारह  तरीके की सूचनाएं ऑफलाइन कागज माध्यम से दी जाती थी अब इसकी उपयोगिता खत्म हो गई है। अब इस फ़ोन के माध्यम से आप सभी सूचनाएं भेज सकती हैं। उन्होंने कहा कि आप अपना कार्य शत-प्रतिशत करें जहां सर्वे बचा हुआ है 15 दिन का एक अभियान चलाकर उस सर्वे को पूरा किया जाए और इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एक भी लाभार्थी, एक भी बच्चा न छूटे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *