पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक, सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर दो प्रान्तों (यूपी व बिहार) के प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक ।
कुशीनगर। बिहार प्रान्त ने पंचायत चुनाव की सुरक्षा व संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी व बिहार के सीमावर्ती प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आहूत हुई।
रविवार को जनपद के पडरौना तहसील सभागार में दोनों प्रान्तों के (यूपी के कुशीनगर व बिहार के बेतिया) अधिकारियों ने आपसी सामंजस्य व सुरक्षा पर लगभग दो घण्टे मंथन किया। इसके साथ ही चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आपसी सहमति बनी।
काबिलेगोर हो कि यूपी व बिहार के सीमा से सटे बिहार के बेतिया जिले के बगहा अनुमंडल व यूपी के कुशीनगर जनपद के तीन तहसील का सीमाएं आपस मे लगी हुई है। आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए चुनाव में शांति व सुरक्षा को लेकर सीमा पर चौकसी के मद्देनजर दोनों प्रान्तों के सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकें होती है। इस क्रम में एसडीएम खड्डा व एसडीएम बगहा की वार्ता व सामंजस्य के बाद जनपद के पडरौना तहसील सभागार मे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आहूत हुई। बैठक मे अधिकारियों से चर्चा करते हुए खड्डा एसडीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि रेता क्षेत्र के नदी उस पार पाँच गाँव है, जो आशिंक रूप से बिहार से सटे हुए है। छितौनी, नरकहवा, पनियहवा नदी सम्पर्क मार्ग बिहार से सटा हुआ है तथा तहसील पडरौना के चिरईया अरन्हवा सिघापट्टी, बांसी, कटाई भरपूरवा, मनिकौरा जो बिहार के परासी मधुबनी अनचंल से सटा तमकुहीराज तहसील के सेवरही आदि से जुड़ा हुआ है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलास प्रसाद व चार ब्लाक के क्रमंश भिंतहा, पिपरासी, मधुबनी, ठकरहा के प्रखंड विकाश अधिकारी, कुशीनगर के एसडीएम पडरौना कल्पना जयसवाल, सीओ खड्डा शिवाजी, सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।