केरल में आए कोरोना के करीब 16 हजार नए मामले, देश में 18 से 44 आयु वर्ग के बीच लगे 53.5 फीसद टीके
राजधानी दिल्ली में कोरोना के 29 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट है। रविवार को दिल्ली में पिछले 24 के अंदर 29 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या शून्य रही। दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक दर्ज कोरोना कुल मामले 14 लाख 38 हजार 714 (14,38,71) हैं। इनमें 371 कोरोना के एक्टिव केस शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 37 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14 लाख 13 हजार 258 (14,13,258) हो गई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25 हजार 085 (25,085) है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की उपस्थिति का पता लगाने के लिए 62,546 परीक्षण किए गए। इनमें से 45,525 RTPCR और 17,021 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। राजधानी में अब तक कुल 2 करोड़ 74 लाख 09 हजार 022 (2,74,09,022) टेस्ट किए जा चुके हैं।
18 से 44 आयु वर्ग के बीच लगे 53.5 फीसद टीके
वहीं, दूसरी ओर देश में तेजी के साथ कोरोना का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के बीच 53.5 फीसद कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार इस आयु वर्ग के 34 करोड़ 66 लाख 84 हजार 035 (34,66,84,035) लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 7 करोड़ 34 लाख 36 हजार 483 (7,34,36,483) लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं। 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के बीच 28.3 फीसद टीका लगाया गया है जिसमें पहली खुराक वाले 15 करोड़ 59 लाख 65 हजार 608 (15,59,65,608) लोग और दोनों खुराक वाले 7 करोड़ 35 लाख 71 हजार 780 (7,35,71,780) लोग शामिल हैं।