केरल में फिर बढ़े कोरोना के मामले, जानें देशभर में क्या है स्थिति
देशे में कोरोना के मामले लगातार 30 से 40 हजार के बीच बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें 25 हजार से ज्यादा अकेले केरल से हैं। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3.30 करोड़ हो गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,91,256 रह गई है। वहीं बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के बीच केरल में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30,196 हो गई है। राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 27,579 है। तो वहीं, मरने वालों की संख्या 181 है। प्रदेश में पाजिटिविटी रेट 17.63 फीसद है। सक्रिय मामले 2,39,480 तक पहुंच गए है। वहीं महाराष्ट्र में भी तीसरी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने संकेत दिए कि स्थानीय प्रशासन जल्द ही संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए पाबंदियों का ऐलान कर सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, 369 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,41,411 पर पहुंच गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।
सक्रिय मामलों में कमी
मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1,608 की कमी दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर 2.16 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले नौ दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत दर्ज है जो पिछले 75 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 369 और मरीजों की मौत हुई है उनमें से 189 की केरल और 86 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।
71 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए
देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 71 करोड़ को टीके लगाए जा चुके हैं। भारत सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बुधवार की शाम तक 73 लाख से अधिक लोगों को डोज लगाई जा चुकी हैं।
देश में कोरोना की स्थिति
कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)
24 घंटे में नए मामले- 37,875
कुल सक्रिय मामले- 3,91,256
24 घंटे में टीकाकरण- 78.22 लाख
कुल टीकाकरण- 70.75 करोड़
(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)
बुधवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले- 37,875
कुल मामले- 3,30,96,718
सक्रिय मामले- 3,91,256
मौतें (24 घंटे में)- 369
कुल मौतें- 4,41,411
ठीक होने की दर- 97.48 फीसद
मृत्यु दर-1.33 फीसद
पाजिटिविटी दर- 2.16 फीसद
सा.पाजिटिविटी दर- 2.49 फीसद
जांचें (मंगलवार)- 17,53,745
कुल जांचें (मंगलवार)- 53,49,43,093