22 November, 2024 (Friday)

युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत योजनाओ के प्रचार- प्रसार हेतु उन्मुख करे- डीएम

महोबा। जनपद के युवाओं का मार्गदर्शन कर कौशल विकास में सहयोग प्रदान हेतु वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र महोबा को निर्देशित किया कि युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु उन्मुख करें प्रशिक्षित कर रोजगारपरक योजनाओं का लाभ उठाने के योग्य बनाएं।उन्होंने कहा कि मूल व्यवसायों सहित कटाई, कंप्यूटर, ब्यूटिशियन, सॉफ्ट टॉय, मोबाइल रिपेयरिंग, पापड़ आदि में भी प्रशिक्षण दिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा रोजगार से जुड़ सकें।आपदा प्रबंधन हेतु भी युवाओं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए ताकि महामारी के दौर में उनका सहयोग लिया जा सके।ब्लॉक स्तर पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएं तथा युवा मंडलों को खेल सामग्री का वितरण किया जाए।जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का नियमित रूप से आयोजन किया जाए।जिला स्तरीय कला एवं सांस्कृतिक प्रोत्साहन कार्यक्रम भी आयोजित कराये जाएं।गांवों को स्वच्छ, हरित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए।स्वच्छता, श्रमदान, जल संरक्षण आदि विषयों पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाए।जिला स्तरीय युवा सम्मेलन आयोजित कर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी जिसमें स्वच्छता, स्किल इंडिया, कौशल विकास, जन-धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि पर चर्चा की जाए।जिला स्तर पर उत्कृष्ट युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाए। इस मौके पर जिला युवा अधिकारी सागर बागवानी, जिला बचत अधिकारी सीएल साहू, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार,सूचना अधिकारी सतीश यादव, उपक्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र, युवा कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *