3 लाख 50 हजार रूपये के खोये हुए मोबाइल फ़ोन उनके स्वामियों को किये गये सुपुर्द
महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपदवासियों के गुम/खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय अवस्थित सर्विलांश शाखा के नेतृत्व में निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में सर्विलांस शाखा द्वारा 17 अदद मोबाइल फोन जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार/-रूपये (तीन लाख, पचास हजार रुपये/-) है की बरामदगी की गई, बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को बुलाकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सुपुर्द गये, अपने खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और महोबा पुलिस/सर्विलांश सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये सह्दय धन्यवाद दिया।मोबाइल स्वामियों में राघवेन्द्र नि0 ग्राम बृजपुर थाना चरखारी, आयुष नि0 मु0 सुभाषनगर, चन्द्रकुंवर पत्नी गोवर्धन कुशवाहा नि0 ग्राम हनौता थाना पलेरा टीकमगढ, नासिर खॉ पुत्र सुबरात खॉ निवासी मु0 नैकानापुरा, रामगोपाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह नि0 खरेला,सार्थक कपूर पुत्र ओम कपूर नि0 कांशीराम कालोनी बिच्छू पहाड़िया, दीपू नि0 चिचारा थाना खन्ना, सुभाष दफ्तरी प्रधान लिपिक शाखा पुलिस कार्यालय महोबा, शिवकान्त पुत्र रामशंकर नि0 यशोदा नगर, अमित कुमार सैनी पुत्र भगवानदास नि0 गहरौली मुस्करा, रविन्द्र पुत्र श्री सन्तोष बसोर नि0 हाथीखाना चरखारी, हिमांशु प्रजापति पुत्र काशीप्रसाद नि0 मु0 रायकोट, गौरव साहू नि0 मु0 बड़ीहाट, धर्मजीत सिंह नि0 मु0 रायकोट राठ चुंगी, दिनेश कुमार पुत्र भारत नि0 ग्राम सैनाहाल कुलपहाड़,आरक्षी नीलकमल थाना श्रीनगर, आरक्षी अंकित कुमार थाना कोतवाली महोबा आदि शामिल है। खोये मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांश टीम में उ0नि0 राहुल परमार प्रभारी सर्विलांस सेल, कां0 अंशुल दुवे, दीपक वर्मा व् सत्यम सिंह जादौन साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।