01 November, 2024 (Friday)

‘राष्ट्रीय पोषण माह‘ का विधायक, डीएम एवं सीडीओ ने किया शुभारम्भ

श्रावस्ती।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चतुर्थ ‘राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ का शुभारम्भ आडिटोरियम लोक भवन, लखनऊ में वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसी क्रम में जनपद में मुख्य आयोजन कलेक्ट्रेट तथागत हाल में मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने 45 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों के शिलान्यास का लोकार्पण किया। और 06 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नवनिर्मित ऑगनबाड़ी केन्द्र की चाभी वितरित की गई। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम व बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर मा0 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। जिसके क्रम में जनपद में पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों एवं महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है, जिससे निश्चित ही उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 से बच्चों, किशोरियांे एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में मनाया जा रहा है। पोषण माह का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कनवर्जेन्स से मनाया जाता है, जिससे कि हमारे जनपद की महिलाएं व बच्चे सशक्त बनेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत ‘राष्ट्रीय पोषण माह‘ के प्रथम सप्ताह-वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान, द्वितीय सप्ताह में योगा एवं आयुष (बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन) होगा। उन्होंने बताया कि तृतीय सप्ताह में पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण कराया जायेगा तथा चतुर्थ सप्ताह में सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु अभियान चलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि ‘राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ में पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान तथा सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं अनुश्रवण पर विशेष बल दिया जाएगा। इनके अलावा, योग एवं आयुष (बच्चों, किशोरी, बालिकाओं तथा महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन) तथा पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री व अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चतुर्थ ‘राष्ट्रीय पोषण माह-2021’ में पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान तथा सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं अनुश्रवण पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होने यह भी बताया कि योग एवं आयुष बच्चों, किशोरी, बालिकाओं तथा महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन किया जायेगा। तथा पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री व अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी ने किया। तथा कार्यक्रम में पधारे सभी मा0 जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों का जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/प्रशिक्षु आई0ए0एस0 परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी भिनगा राजेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, विनय कुमार तिवारी, विधायक पुत्र आशुतोष पाण्डेय सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं महिलाएं उपस्थित रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *