मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग की योजना आत्मा की बैठक सम्पन्न।
श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शासी निकाय (आत्मा) की बैठक कलेक्टेªट सभागार में शुक्रवार को देर शाम सम्पन्न हुई। नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी योजनान्तर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना वर्ष 2021-22 की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि एवं एलाइड विभागों द्वारा जनपद में संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों पर किये गये व्यय की विभागवार समीक्षा की। तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 की कम्पोनेन्ट वाइज प्रस्तावित कार्ययोजना को सदन में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों/कृषकों आदि की सहमति से मंजूरी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, कृषि विज्ञान केन्द्र, रेशम विकास, विभाग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषकों का प्रशिक्षण भ्रमण, क्षमता विकास प्रदर्शन, किसान गोष्ठी, एस0आर0पी0 पुर्नगठन, कृषक वैज्ञानिक संवाद, मानदेय आदि कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से ऊर्जावान कृषक प्रशिक्षित किये जायेगें, जो जनपद के अन्य कृषकों को भी प्रशिक्षित करेगें। जिससे उनकी उत्पादकता दोगुनी कराकर उनकी आमदनी में वृद्धि सुनिश्चित की जा सकें। उक्त कार्य में स्वंय सेवा संस्थाओं का भी सहयोग लिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में गठित कृषक उत्पादक संगठनों की समीक्षा की। जिसमे ंपाया गया कि कई कृषक उत्पादक संगठन जनपद में अच्छा कार्य कर रहे है तथा जैविक खेती कर अपने उत्पाद को जनपद के दूसरे जनपदों में बिक्री कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है। उन्होने जैविक खेती पर अधिक जोर देने के निर्देश दिये व जैविक खेती करने वाले सभी कृषकों का ग्रुप बनाकर उनके द्वारा उत्पादित उत्पाद की ब्राण्डिंग व बिक्री को बढावा देने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। तथा जनपद मुख्यालय के आस-पास जैविक उत्पाद बिक्री केन्द्र हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिय। जिससे जनपद के कृषकों को उनके जैविक उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सकें।
मुख्य विकास अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु एन0एम0एस0ए0 योजनान्तर्गत चयनित ग्राम बेलकर विकासखण्ड इकौना पर अनुमोदन हेतु सहमति प्रदान की गई। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा नमसा योजना के कार्यो (डेरी वेस्ड फार्मिंग सिस्टम, लाइव स्टाक, हार्टिकल्चर व एग्रोफोरेस्टी व अन्य मदों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
उप कृषि निदेशक कमल कटियार ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद देते हुये बैठक का समापन किया।
उक्त बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 शिशिर कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, लघु सिंचाई राजेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जयइन्द्र सिंह सहित जनपद के ’आत्मा’ योजनान्तर्गत चयनित कृषक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।