01 November, 2024 (Friday)

महिला बीट अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर बालिका/महिलाओं को किया गया जागरुक

महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा मिशनशक्ति फेज 3.0 अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के पर्यवेक्षण में तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों, थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों सहित एन्टी रोमियों स्क्वायड को अपने अपने थाना क्षेत्रों में बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक, स्वाबलम्बी व आत्म रक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक रचना सिंह द्वारा थाना कबरई के ग्राम पहरा अवस्थित पंचायत भवन में  व जनपद के थानों की महिला बीट आरक्षियों क्रमशः म.का. प्रिया देवी, रुमन यादव, रवीना सरोज द्वारा डाक बंगला रोड, तिवारीपुरा, जीजीआईसी कालेज कस्बा पनवाड़ी में  में जाकर “चौपाल लगाकर” मिशन शक्ति  कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 155260 साइबर सुरक्षा आदि के बारे में भी जागरुक किया गया तथा प्रत्येक थाने पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई जहां पर कोई भी महिला/बालिका निर्भीक होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *