सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 94 शिकायते, 20 का मौके पर निस्तारण
महोबा। जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने, शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुए।तहसील महोबा में मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह की अध्यक्षता में जनशिकायतों का अनुश्रवण किया गया।साथ ही अन्य तहसीलों में सम्बंधित एसडीएम व सीओ ने शिकायतें सुनीं।समस्त तहसीलों में फरियादियों ने कुल 94 शिकायतें दर्ज करायीं, जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।तहसील महोबा में मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 38 शिकायतें रखीं गयीं, जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर पृष्ठांकित निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें और उनका अनुपालन कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें और जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें तथा निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।उन्होंने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत शिकायतों का निस्तारण न होने और शिकायतकर्ता के असंतुष्ट होने पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से फ़ोन पर बात कर शिकायत की वास्तविक जानकारी ले लें और संतुष्ट होने तक शिकायतकर्ता के संपर्क में रहें।साथ ही यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें अन्यथा डिफॉल्टर होने पर आवश्यक कार्रवाही होगी। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुथान अब्दुल्ला, चकबंदी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी सहित अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।