22 November, 2024 (Friday)

राज्य महिला आयोग सदस्या ने महिला उत्पीड़न संबंधी 15 शिकायतें सुनी

महोबा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रभा गुप्ता द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी कुल 15 शिकायतों का अनुश्रवण किया गया।महिला जनसुनवाई में घरेलू हिंसा एवं दहेज उत्पीड़न, राशन, आवास, पेयजल, व्यापार आदि से सम्बंधित प्रकरण रहे।
सुनवाई के दौरान उन्होंने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुना तथा सभी शिकायत कर्ताओं को निस्तारण हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि महिलाओं से सम्बंधित शिकायतों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए क्योंकि सरकार महिला उत्पीड़न को रोकने के लोए बेहद संवेदनशील है। महिला जनसुवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह, अपर जिलाधिकारी आर0 एस0 वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मो0अवेश, सीओ सदर राम प्रवेश राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *