बीजेपी सांसद रंजीता कोली को गोली मारने की धमकी,
भरतपुर। राजस्थान की भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली को जानलेवा धमकी मिली है। भुसावर निवासी महेंद्र नामक एक शख्स ने सोमवार को फोन पर गोली मारने की धमकी दी है। करीब दो महीने पहले 28 मई सांसद कोली की कार पर हमला हुआ था। इस युवक ने उस हमले की भी जिम्मेदारी ली है। साथ ही कहा कि ‘पहले भी मैंने हमला किया था और अब तुम्हें गोली मार दंगा।’
सांसद की गाड़ी पर 28 मई की रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था। तब सांसद अपनी कार में सवार होकर वैर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का निरीक्षण करने के लिए जा रही थीं। अभी तक हमलावरों गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं। जबकि सांसद हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तभी से कर रही हैं।
सांसद रंजीता कोली ने बताया कि, ‘मैं दिल्ली में हूंऔर आज मेरे ऑफिस में मुझसे बात करने के लिए किसी ने फोन किया। जब मैंने उससे फोन पर बात की तो उसने कहा की हमने पहले भी आप पर हमला किया था। और अब तुम्हें गोली मार दूंगा। व्यक्ति ने मुझे गोली मारने की धमकी दी है, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। और सरकारी अस्पतालों में जो अव्यवस्था है उनके खिलाफ में हमेशा बोलती रहूंगी’।