एण्टीरोमियो टीम द्वारा लगातार महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक सरकार द्वारा चलाए गए हेल्फ लाइन नम्बरो के बारे में दी जानकारी
महोबा, पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ किये जाने के उद्देश्य से एण्टी रोमियो स्क्वाड महिला थाना द्वारा उ0नि0 शिल्पी शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने मुख्यालय के आल्हा चौक में जाकर लाडपुर, पचपहरा ग्राम रैपुरा आदि विभिन्न स्थानों से मजदूरी के लिए आई हुयी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें उ0नि0 शिल्पी शुक्ला ने जागरुक करते हुये कहा कि सभी बालिकायें, महिलायें अपने अधिकारों के प्रति सजग और जागरुक रहें आज के समय में बालिकायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है आप अपनी शक्ति को पहचाने इसी क्रम में कहा कि स्कूल या बाजार में आते जाते समय हमेशा सतर्क रहें और रास्ते में यदि कोई आपका पीछा करता है या कोई अपशब्द,अश्लील बातें या फब्तियां कसता है तो आप सभी को अपने सम्मान, अपनी सुरक्षा व स्वावलंबन के प्रति जागरुक होकर तत्काल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हेल्पलाइन नम्बरों- 112, 1090, 1076 या अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें या फिर पुलिस के ट्वीटर हैंडल @mahobapolice का भी प्रयोग कर शिकायत दर्ज कराते हुये शोहदों को उनका सबक सिखायें इसी क्रम में सभी को जनपद के प्रमुख अधिकारियों के सीयूजी नंबरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही उन्हे साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी भी दी जा रही है ।