01 November, 2024 (Friday)

40 पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति के दिए गए प्रमाण पत्र

श्रावस्ती।  रेहड़ी और पथ विक्रेताओं (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्म निर्भर निधि योजना के तहत मंगलवार को जिले के 581 पटरी दुुकानदारों को ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। भिनगा के जानकी चित्र मन्दिर सिनेमा हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया तथा उन्हें सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के उपरान्त मा0 विधायक श्रावस्ती राम फेरन पांडे , पूर्व सांसद ददन मिश्रा एंव जिलाधिकारी टी के शिबु ने योजना के अन्तर्गत चयनित पथ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर मा0 विधायक श्रावस्ती राम फेरन पांडे ने कहा कि आत्म निर्भर भारत के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ हर तबके के लोगों के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। उन्होंने लाभार्थी पथ विक्रेताओं से अपील किया कि वे लोग सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से अपने उद्यम संचालित करें और लाभ कमाएं।
जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु ने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस योजना का लाभ सभी छोटे पथ विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का लाभ सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी दुकान वालों को प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स दस हजार रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं, जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 1673 के सापेक्ष शत-प्रतिशत से भी अधिक पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वाले अपना जीवन यापन करने के लिए काम नहीं कर पा रहे थे, उनकी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू की। स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों को अपना काम दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन मुहैया कराया जा रहा है जिससे इस योजना के जरिए रेहड़ी पटरी वाले आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेगें तथा इस योजना के जरिये गरीबों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।
इस अवसर पूर्व सांसद ददन मिश्रा ने कहा की इस योजना से निश्चित ही लोगो को लाभ मिलेगा जिससे की वे आत्म निर्भर बनेगे और अपनी रोजी रोजगार स्थापित कर संकेंग। कोरोना काल के दौरान जो पटरी दुकानदार एवं छोटे फुटकर  दुकानदारों को अपने घर की जीविको पार्जन चलाने में दिक्कत हो रही थी यह योजना उन गरीब लोगों के लिए वरदान साबित होगी इससे निश्चित ही उनके परिवार का जीविकोपार्जन आसानी से चलेगा।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडे ने किया वही कार्यक्रम में पधारने के लिए नगर पालिका के अध्यक्ष अजय आर्य ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, ईओ नगर पालिका भिनगा अवधेश कुमार ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कैराती , नगर पालिका अध्यक्ष अजय आर्या ,दिवाकर शुक्ला अन्य अधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *