फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण खराब होते जा रहे हालात, एक दिन में 52 हजार तक पहुंचा आंकड़ा
फ्रांस, एजेंसी। दुनिया के कई देश अब भी कोरोनावायरस के संक्रमण से खासे परेशान है। कुछ देशों में तो एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। फ्रांस जैसे देश का नाम इसी में शुमार है। बीते कुछ दिनों में फ्रांस में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।
कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक फ्रांस में कभी एक दिन के अंदर इतने सारे मामले दर्ज नहीं किए गए थे। दो दिन पहले रविवार को डाटा दिखाता है कि टेस्ट किए गए कुल लोगों में से 17 फीसदी पॉजिटिव पाए गए। एक महीना पहले यह संख्या 7 फीसदी थी। रविवार को संक्रमित लोगों का आंकड़ा 52,010 रहा। लेकिन महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि क्योंकि सब लोग खुद को टेस्ट नहीं करा रहे हैं और जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, उनका भी कोई डाटा मौजूद नहीं है इसलिए असली संख्या एक लाख से अधिक हो सकती है।
11 लाख केस हो चुके दर्ज
फ्रांस में संक्रमण के अब तक कुल 11 लाख 38 हजार 507 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 34,700 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इन बढ़ते मामलों पर अंकुश के लिए शुक्रवार से ही देश के एक बड़े हिस्से में रात का कर्फ्यू घोषित किया गया है। लोग सिर्फ तब ही बाहर निकल सकते हैं अगर उनके पास कोई ठोस वजह हो। दुनिया भर में कोविड के नए मामलों में आधे यूरोप से हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही यहां हालात और बिगड़ने का अंदेशा है।
स्पेन में आपातकाल
स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए देश में इमरजेंसी घोषित कर दी है और रात का कर्फ्यू लगा दिया है। ये नियम स्पेन के कैनेरी द्वीपों पर भी लागू होंगे। कर्फ्यू की घोषणा करते हुए सांचेज ने कहा कि हम एक बेहद बुरे दौर का सामना कर रहे हैं। कर्फ्यू के तहत रात 11 से सुबह 6 बजे तक लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। यह कर्फ्यू मई 2021 तक जारी रहेगा।