महामारी की तीसरी लहर का सामना के लिए कर्नाटक में तैयारी, 114 पिछड़े इलाकों को मिलेगा आक्सीजन कंसंट्रेटर
कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य के सबसे पिछड़े 114 तालुकों (backward taluks) को 791 आक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrators) दिए जाएंगे। गिव इंडिया फाउंडेशन द्वारा सरकारी अस्तालों को आक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी और कहा, ‘ महामारी की तीसरी लहर का सामना करने के लिए हो रही तैयारियों के तहत 114 सबसे पिछड़े तालुकों के सरकारी अस्पपतालोंको आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जाएंगे। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाले 556 और 5 लीटर की क्षमता वाले 226 कंसंट्रेटर हैं।’
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) और राज्य के कोविड टास्क फोर्स प्रमुख डॉक्टर सीएन अस्वथ नारायण (Dr CN Ashwatha Narayana) ने कहा, ’26 जून को लॉन्च किए गए आकांक्षा (Akanksha) सीएसआर पार्टल स्वास्थ्य विभाग की जरूरतों के लिए 229 करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण मुहैया कराए गए और 136 डोनेटर ने इस पोर्टल के जरिए रजिस्टर कराया है और बताया कि अब तक 21 वर्गों के लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है। उन्होंने फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक 47 करोड़ रुपये के आक्सीजन कंसंट्रेटर दिए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटों के दौरान 34,703 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 554 संक्रमितों की मौत हो गई।